पानी में डालते ही ‘जादू’ दिखाती है लकड़ी, ग्रैविटी को देती है मात

ज़िंदगी में बहुत सी चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम रोज़ाना देखते हैं. बचपन से ही हमें इसके पीछे की वजहें और तर्क बताए जाते हैं. इससे इतर अगर कोई चीज़ हमें ऐसी दिखती है, जिसके पीछे कोई तर्क काम नहीं करता तो हम उसे जादू या चमत्कार समझ लेते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो में दिख रहा है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा ही चमत्कारी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगों को एक जादुई लकड़ी दिखाई दे रही है. इसकी खासियत ये है कि इसे पानी में डालने पर ये धारा के विपरीत ऊपर की ओर भागती है. लकड़ी पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बहाव कितना तेज़ है, वो तो पानी को चीरकर निकल जाती है.

पानी में डालते ही ‘जादू’ दिखाती है लकड़ी
अक्सर जिन चीज़ों का हमारे पास कोई जवाब नहीं होता है, हम उसे दैवीय चमत्कार या फिर तिलिस्म मान बैठते हैं. सांप की तरह मुड़ी हुई दिखने वाली इस लकड़ी को जब किसी बर्तन में रखकर नल खोला जाता है, तो ये नल की ओर भागती है. वहीं पानी में डालते ही ये धारा के विपरीत भागने लगती है. मानो लकड़ी पर गुरुत्वाकर्षण का कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा हो. आखिर ये जादू हो कैसे रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर nipul_pawar__1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि 6 लाख से भी ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं.

देखने वाले रह गए हैरान
इस पर दिलचस्प कमेंट भी आ रहे हैं. कुछ यूज़र्स इसके ग्रैविटी से विपरीत जाने पर हैरानी जता रहे हैं, तो कुछ यूज़र्स ने इसे जादुई बताया. वैसे आपको बता दें कि ये गरुड़ संजीवनी कही जाने वाली लकड़ी है, जो अपनी खास बनावट की वजह से धारा के विपरीत बहती है. वैज्ञानिकों की मानें तो इसमें लकड़ी का घुमावदार स्प्रिंग जैसा आकार बड़ी भूमिका निभाता है. लकड़ी अंदर से खोखली होती है और घुमावदार आकार की वजह से इसके बीच से पानी निकलता जाता है और लकड़ी घूमती हुई आगे निकल जाती है.

Back to top button