मध्य प्रदेश: शराब के शौकीन ध्यान दें, 3 दिसंबर को ड्राई डे घोषित

यदि आप शराब के शौकीन हैं तो आप के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को 24 घंटे के लिए सभी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। यानी तीन दिसंबर को प्रदेश में ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। इस दौरान सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने या अवैध रूप से बिक्री करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जेल भी हो सकती है।

3 दिसंबर को होनी है काउंटिंग

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए विधानसभा के लिए मतदान का परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया जाएगा। इसके मद्देनजर दो दिसंबर की रात से लेकर तीन दिसंबर तक शराब की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। यह आदेश निर्वाचन आयोग ने दिया है।

तीन दिसंबर को रहेगा ड्राई-डे

तीन दिसंबर को होने वाले मतगणना के मद्देनजर भारतीय चुनाव आयोग ने शराबबंदी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। इसे देखते हुए दो दिसंबर की रात से तीन दिसंबर को पूरे दिन शराब की बिक्री नहीं होगी। उस दिन ड्राई डे घोषित कर दिया गया है।

Back to top button