मध्य प्रदेश: मऊगंज में बवाल के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम ने दिए निर्देश!

मऊगंज में हुए बवाल के बाद सीएम यादव ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हिंसा में एक पुलिस अधिकारी और एक युवक की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त कर परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मऊगंज में हुई घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस हिंसा में एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत एएसआई रामचरण गौतम के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू कर दी गई है। साथ ही रीवा के डीआईजी, मऊगंज एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं।

घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि घटना में घायल अन्य पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रीवा अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गदरा गांव में दो गुटों के बीच विवाद की सूचना पर तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था। इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारे पुलिस के एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई। मेरा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरा संवेदना प्रकट करता हूं।

घटना के तुरंत बाद इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई और डीआईजी रीवा, एसपी मऊगंज समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। एडीजी रीवा जोन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। साथ ही, डीजीपी को भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

कैसे भड़की हिंसा?
जानकारी के अनुसार, गदरा गांव (रामनगरी पंचायत, मऊगंज जिला) में दो माह पहले सड़क हादसे में एक आदिवासी युवक मौत हो गई थी। मृतक के परिवार का मानना है कि उसकी हत्या सन्नी नाम के युवक ने की। इसके चलते शनिवार को आदिवासी परिवार ने सनी को बंधक बना लिया था।

इसके चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। पुलिस विवाद शांत कराने और बंधक युवक को छुड़ाने के लिए मौके पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों ने अचानक पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और बंधक बनाए गए युवक की मौत हो गई, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

स्थिति नियंत्रण में, भारी पुलिस बल तैनात
रीवा एसपी विवेक कुमार ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया, लेकिन इस दौरान पथराव भी हुआ। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। गांव में स्थिति नियंत्रण में है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Back to top button