मध्य प्रदेश: राजेश शर्मा के सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में डिप्टी सीएम देवड़ा के बेटों

आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद भोपाल के सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में नेताओं, डिप्टी सीएम के बेटों, पूर्व मंत्री, विधायक और अधिकारियों के जमीन होने के आरोप लगे हैं। इस आरोप के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर इसके दस्तावेज भी शेयर किए हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के बिल्डर राजेश शर्मा और उनके साथियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद गंभीर आरोप लगाए हैं। पटवारी ने रविवार को एक्स कर आरोप लगाया कि राजेश शर्मा के भोपाल के सेंट्रल पार्क स्थित प्रोजेक्ट में प्रदेश के एक उपमुख्यमंत्री के बेटों, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक समेत कई अधिकारियों की जमीनें होने की जानकारी मिली है। इसको लेकर पटवारी ने सोशल मीडिया में दस्तावेज शेयर कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्य प्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है। जहां खुद अमिताभ बच्चन जी को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की शूटिंग हो गई। उन्होंने आगे लिखा कि भोपाल के सेंट्रल पार्क में उप मुख्यमंत्री के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री और भाजपा विधायक तथा कई बड़े अफसरों की भी जमीनें हैं। पटवारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। यह बात मैं बार-बार लगातार दोहरा भी रहा हूं। यह पर्ची बहुत महंगी हैं।

मध्य प्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है! जहां खुद अमिताभ बच्चन जी को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की शूटिंग हो गई है!

बता दें, आयकर विभाग ने 18 दिसंबर को राजेश शर्मा के त्रिशूल कंस्ट्रक्शन समेत उनके सहयोगियों के तीन शहरों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। यहां से आयकर विभाग को कई दस्तावेज बरामद हुए थे। वहीं, 10 करोड़ रुपये नगदी के साथ ही 25 खाते मिले थे। इस मामले में आयकर विभाग ने राजेश शर्मा की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है। वहीं, पंजीयन विभाग को राजेश शर्मा और उसकी पत्नी के नाम की संपत्तियों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है।

Back to top button