मध्यप्रदेश: आबकारी विभाग की कार्रवाई में लाखों की अवैध शराब जब्त

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब माफियाओं के द्वारा लखनपुर गांव की पहाड़ी पर कमरे बनाकर वहां से अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा था। गुरुवार रात आबकारी विभाग ने जानकारी लगने पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की शराब पकड़ी और आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

गुरुवार रात जिला आबकारी अधिकारी रवींद्र खरे को सूचना मिलने पर उन्होंने सहायक जिला आबकारी अधिकारी केपी गांधी और टीम को कार्रवाई के लिए भेजा। जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर की पहाड़ी के पास 51 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी केपी गांधी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनपुर की पहाड़ी के पास उमा, परसोत्तम, गुड्डू, प्रमोद और राजेंद्र यादव द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए हैं। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला की पहाड़ी में 2 कमरे बने हैं, जिसमें अवैध शराब रखी हुई थी। अवैध शराब को जब्त कर कार्रवाई की गई है। साथ ही राजस्व विभाग से भी पता किया जा रहा है कि यह कमरे किसके हैं। जब्त शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपये के आसपास की बताई जा रही है। इस कार्रवाई से अंदाजा लगाया जा सकता है की शराब माफिया पहाड़ी इलाकों में भी इस तरह से अवैध शराब छिपाकर रखते हैं, ताकि किसी को भनक भी न लगे और उनका काम चलता रहे।

Back to top button