मध्य प्रदेश: रतलाम में पूर्व विधायक की गाड़ी पर हुआ पथराव, थाने आकर रोका वाहन

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पूर्व विधायक दिलीप कुमार मकवाना पर पत्थर से हमला किया गया है। कार में जिस तरफ विधायक बैठे थे उसी तरफ पत्थर कांच पर आकर लगा। पूर्व विधायक स्कॉर्पियो से झाबुआ से रतलाम आ रहे थे। पूर्व विधायक रावटी के पास माही नदी 8 लेन से गुजर रहे थे। तभी एक बड़ा पत्थर कार में आकर लगा। पूर्व विधायक सीधे रतलाम थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।


पूर्व विधायक के साथ उनके निजी पीएसओ गनमैन विजय सिंह सिसोदिया और चालक बबलू गुर्जर भी मौजूद थे। रतलाम जिले में वाहनों पर पथराव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने चालक को गाड़ी नहीं रोकने दी। प्रशासन और 8 लेन वालों को इस घटना की जानकारी लेकर सुरक्षा  बढ़ाना चाहिए। भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप कुमार रतलाम लोकसभा सीट से चुनाव की तैयारी भी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस हमले में राजनीतिक दलों का हाथ भी हो सकता है।

Back to top button