माधुरी दीक्षि‍त ने टीवी शो पर मधुबाला बन किया ऐसा गजब का डांस: वायरल विडियो

माधुरी दीक्षित इन द‍िनों र‍ियलटी शो डांस दीवाने में बतौर जज नजर आ रही हैं. हाल ही में इस शो में डांस‍िग दीवा माधुरी ने मुगल-ए-आजम फिल्म में मधुबाला के आइकॉन‍िक गाने मोहे पन घट को र‍िक्र‍िएट किया.

माधुरी ने स्टेज पर जैसे मधुबाला के लुक में लाल-पीले लहंगे में एंट्री की, वहां मौजूद दर्शक देखकर उन्हें हैरान थे. सोशल मीड‍िया पर माधुरी दीक्ष‍ित का यह डांस वीड‍ियो वायरल हो गया है.

https://www.instagram.com/p/Bmqdw1LgaRR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bmo-frRAB9G/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bmn9mijg61V/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

माधुरी दीक्ष‍ित र‍ियलटी शो के बाद अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल की तैयारी में लग जाएंगी. इस फिल्म में उनके अपोज‍िट अजय देवगन, अन‍िल कपूर नजर आएंगे. इंद्रकुमार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में र‍ितेश देशमुख, अरशद वार्सी, जावेद जाफरी भी शामिल होंगे. इस फिल्म को 7 द‍िसंबर 2018 में र‍िलीज किया जाएगा. इसी के साथ माधुरी कलंक फिल्म में संजय दत्त के साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म की शूट‍िंग इन द‍िनों मुंबई में हो रही है. फिल्म 19 अप्रैल 2019 र‍िलीज होगी.

Back to top button