‘मेड इन चाइना!’ जू घूमने गए लोग, पांडा देखकर करने लगे प्यार

चीन के सामानों के लिए एक बात बड़ी फेमस है, ‘चले तो चांद तक, वरना शाम तक!’ चीन के सामान लंबे समय तक टिक नहीं पाते, या फिर उनमें कुछ समस्या होती है. पर क्या तकनीक से जुड़ी चीजों की तरह ही वहां के जानवरों में भी ऐसी समस्याएं होती हैं? इन दिनों चीन के एक जू का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक पांडा को देखकर हैरान हैं. वो इसलिए क्योंकि वो पांडा (Zoo paint dogs as Panda China) भौंक रहा है. जब उस जानवर की सच्चाई का लोगों को पता चला तो सब हैरान हो गए.

ट्विटर अकाउंट @syncronus पर हाल ही में चीन के शानवे जू (Shanwei zoo) का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में कुछ लोग जू में मौजूद हैं और दो पांडा को बड़े ही हैरानी से देख रहे हैं. कारण ये है कि ये पांडा तेजी से हांफ रहे हैं और भौंक भी रहे हैं. आप सोचेंगे कि ऐसा तो कुत्ते करते हैं, पांडा आखिर ऐसी हरकत कब से करने लगे? दरअसल, जिस जानवर को आप वीडियो में देख रहे हैं, वो कुत्ते ही हैं, उन्हें सिर्फ पांडा की तरह से पेंट किया गया है.

कुत्तों को पांडा की तरह रंगा
बात ये है कि जू ने जानबूझकर कुत्तों को पांडा की तरह पेंट किया था. उन्हें लगा था कि लोगों को पता नहीं चलेगा, पर जब कुत्ते भौंकने लगे और जोर-जोर से हांफने लगे तो उनका राज खुल गया. न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट ने लोकल मीडिया के हवाले के बताया कि लोगों को तब शक हुआ जब उन्होंने कुत्तों को हांफते और भौंकते सुना. उसके बाद जू ने राज खोला कि सिर्फ मजाक में उन्होंने कुत्तों को पांडा की तरह पेंट कर दिया है.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. इस अकाउंट पर भी 1 हजार से ज्यादा व्यूज इसे मिल चुके हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसे ये जानकर बहुत हंसी आई. वहीं एक ने कहा कि ये मेड इन चाइना माल है. वहीं एक ने कहा कि ऐसा चीन में ही हो सकता है. एक ने कहा कि ये लो-रेजोल्यूशन वाले पांडा हैं, जो आम लोगों क लिए बने हैं, अगर आपको असली पांडा देखना है तो ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे.

Back to top button