MADE IN CHINA : मौनी-राजकुमार ने खत्म की शूटिंग… तय हुयी रिलीज़ की तारीख

जबसे यह घोषणा हुई है कि राजकुमार राव और मौनी रॉय एक साथ फिल्म मेड इन चाइना में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं, तबसे इनके फैंस दोनो टैलेंटेड कलाकारों को एक साथ बड़े परदे पर देखने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं. साथ ही अब हम आपको बता दें कि मेड इन चाइना की शूटिंग खत्म भी की जा चुकी है.

आज यानी 21 मई को गोल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है और इसमें मेड इन चाइना फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू मेंबर में भी नजर आए. ख़ास बात यह हैं कि रैपअप की फोटो को शेयर कर मौनी रॉय ने कैप्शन लिखा है कि Oh what a trippppp!MADE IN CHINA. साथ ही फोटो में हम देख सकते हैं कि मौनी रॉय और राजकुमार राव  की मिलियन डॉलर स्माइल साफ तौर नजर आ रही है, फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली गई है.

फिल्मं मेड इन चाइना में राजकुमार राव और मौनी रॉय पति पत्नी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म में राजकुमार राव के कैरेक्टकर का नाम होगा रघु और मौनी रॉय के कैरेक्टर का नाम रुक्मणी बताया जा रहा है. इसे मिखिल मुसले ने डायरेक्ट किया है और मेड इन चाइना के बारे में आपको यह भी बता दें कि फिल्म की कहानी एक गुजराती बिजनेसमैन के जीवन के स्ट्रगल पर आधारित है. जिसकी वाइफ उसे चाइना जाकर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए गुहार करती है.

यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 30 अगस्त को दस्तक देने के लिए तैयार हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button