लीबिया में आतंकियों समूह द्वारा किए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, 11 घायल

लीबिया के बेनघाजी में आतंकवादियों के समूह द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए.
इसे भी पढ़े: अभी अभी: एशियाई दौरे पर निकले, जापान पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
एक समाचार एजेंसी ने अस्पताल की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि ये आंकड़ें साबरी और सिटी सेंटर के हैं, जहां बाकी आतंकवादी डेरा डाले हुए हैं. बयान के मुताबिक, “पीड़ितों में दो फिलीस्तीनी और मिस्र का एक नागरिक शामिल है.”