मा. श्री टायसन साहब का जन्मदिन, शाहरुख, लालू, लवली हैं सादर आमंत्रित’, रोड पर लगा पोस्टर

दुनिया में बहुत कुछ बदल रहा है और ऐसी-ऐसी चीज़ें हो रही हैं, जो पहले सोची भी नहीं जा सकती थीं. वैसे कुछ चीज़ें आज भी वैसी की वैसी ही हैं, जैसे सड़क पर पोस्टर लगाने का ट्रेंड. अक्सर कुछ लोग यार-दोस्त और परिजनों के जन्मदिन पर पोस्टर छपवाकर सड़क पर लगवा देते हैं और उन्हें बधाई देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही पोस्टर लगवाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सड़क पर ऐसा पोस्टर लगवाया गया है, जिसे आने-जाने वाले लोग रुककर पढ़े बिना रह ही नहीं पा रहे हैं. आप भी इसे देखेंगे तो हंस पड़ेंगे क्योंकि जन्मदिन माननीय श्री टायसन साहब का है, जो किसी के पालतू डॉग हैं. कुत्ते के जन्मदिन पर उसे बधाई देते हुए गली-मोहल्ले के कुछ अन्य कुत्तों को भी आमंत्रित किया गया है. इस पोस्टर को देखने के बाद लोग खूब मौज ले रहे हैं.

डॉग के जन्मदिन की भव्य तैयारी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाकायदा मेन रोड के इलेक्ट्रिक पोल पर एक बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ है. इस पोस्टर को ऐसी जगह लगाया गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें. पोस्टर में बर्थडे डॉग की बड़ी सी फोटो भी लगी है, जिसके साथ उसे बधाई दी गई है – “माननीय श्री टायसन साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.” पोस्टर देखेंगे तो पता चलेगा कि डॉग का जन्मदिन 10 जनवरी 2025 को था, जिसकी पार्टी रात के 8 बजे से शुरू होनी थी. इसमें गली-मोहल्ले के कुछ अन्य कुत्तों का आमंत्रण भी है, जिसमें भूरु, रोमी, शेरू, कालू, लाल सिंह, भैरव, लालू, शाहरुख, ऐन्जल और लवली शामिल हैं.

लोगों को दिलचस्प लगा पोस्टर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ishaaaaa_111 नाम के अकाउंट पर इस पोस्टर के फोटो वायरल हो रहे हैं. इसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है. लोगों ने इस पर मज़ेदार रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘टायसन भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…आप जियो हजारों साल.’ एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा -‘टिल्लू बदमाश को आमंत्रित नहीं किया.’ कई यूजर्स ने लिखा – ‘जन्मदिन गुजर गया भाई, बिलेटेड हैप्पी बर्थडे.

Back to top button