लुधियाना: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग,जाने पूरा मामला

महानगर में एक युवती द्वारा बिल्डिंग से छलांग मारने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांधी नगर मार्कीट स्थित एक फैक्टरी की तीसरी मंजिल से युवती ने छलांग मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा घटना बारे पुलिस को सूचित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही ए.सी.पी. सुखनाज सिंह गिल, थाना डिवीजन नंबर-4 के एस.एच.ओ. गुरजीत सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या क्यों की? पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

Back to top button