लुधियाना: कपड़े के गोदाम में लगी भयानक आग

पंजाब के लुधियाने से कपड़े के गोदाम को आग लगने की एक खबर सामने आई है। बता दें कि ये हादसा थाना कोतवाली के अधीन आते भदौड़ हाउस, ए.सी मार्केट के साथ बंद गली में एक बिल्डिंग में घटा है।
सूत्रों के अनुसार यह घटना रात करीब 12 बजे की है। गोदाम की पहली मंजिल पर रेडीमेड कपड़े हैं, जिन्हें आग लगी है। बताया जा रहा है कि लगभग 40 से 50 लाख के माल को आग लगी है। बता दें कि बिल्डिंग तीन मंजिला है और काफी समय से बंद थी। बिल्डिंग में वेंटीलेशन का कोई भी रस्ता नहीं है।
दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग भुजाने की कोशिश में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार मार्केट के सामने फ्लाईओवर पड़ने की वजह से गाड़िया अंदर नहीं जा पा रही हैं। इसलिए वह बाहर हीं खड़ी हां। फिलहाल विभाग द्वारा पिछले डेढ़ घंटे से आग भुजाने की प्रक्रिया जारी है।