लुधियाना: पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, SHO के हुए तबादले

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने दोबारा चार्ज संभाल लिया है। इसी बीच उन्होने लुधियाना जिले में थाना पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। जिसके तहत कमिश्नेरट पुलिस के अंडर आने वाले सभी थानों के एसएचओ का तबादला कर दिया गया है। जिसमें तकरीबन सभी पुराने एसएचओ है जोकि चुनावों के चलते इधर उधर लग गए थे। जारी हुई सूची मुताबिक 29 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया या है, जिसमें हर्षपाल सिंह, बलविंदर कौर, बलविंदर सिंह, अवतार सिंह, अमृतपाल सिंह, एलआर गुरजीत सिंह, मनप्रीत कौर, रजिंद्रपाल सिंह, अवनीत कौर, इंद्रजीत सिंह, हरपाल सिंह डेहल, अमनदीप सिंह बलजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर भगवतवीर सिंह, बिक्रमजीत सिंह आदि का तबादला किया गया है।
