लुधियाना : बेखौफ लुटेरों ने गैस एजेंसी को बनाया निशाना, उड़ाया लाखों का माल
स्थानीय फोकल प्वाइंट स्थित शैली मार्केट में पड़ती दिव्या इंडेन गैस एजेंसी अज्ञात चोरों द्वारा गत मध्य रात्रि को गैस एजेंसी का शटर उखाड़ कर लाखों रुपए की नकदी, मोबाइल फोन, लैपटॉप, रेगुलेटर, गैस पाइप के 2 भरे हुए डिब्बों सहित अन्य कीमती सामान उड़ा लिया है।
घटना संबंधी जानकारी देते हुए दिव्या इंडेन गैस एजेंसी के संचालक दिनेश कुमार सूद ने दावा किया है कि चोर गैस एजेंसी के अंदर और बाहर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे, डी.वी.आर और एजेंसी द्वारा मेंटेन किया गया गैस कंपनी का रिकॉर्ड तक चोरी कर के ले गए हैं। दिनेश ने बताया कि बे_खौफ चोरों द्वारा बड़ी प्लानिंग के साथ गैस एजेंसी के शटर को सबल डालकर उखड़ा गया है जिसमें डिलीवरी मैनस द्वारा उपभोक्ताओं के घरों में लगाए गए गैस सिलेंडरो की सप्लाई के पड़े हुए करीब 2 लाख रुपए कैश, लैपटॉप, कीमती मोबाइल, सी.सी.टी.वी, कैमरे, डी.वी.आर और मौके पर पड़ा अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए।
उन्होंने बताया कि मामले सबंधी गैस एजेंसी के डिलीवरी मैन द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद जब सुबह उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो यह बात सामने आई है कि एजेंसी के कार्यालय में पड़ा गैस कंपनी का रिकॉर्ड तक भी चोर चोरी करके ले गए हैं। जिसके बारे में इंडेन गैस कंपनी के उच्च अधिकारियों को जानकारी देने सहित थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।