लखनऊ: मरीज बजाता रहा घुंघरू, डॉक्टरों ने कर दी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी
बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार को ओटी की टेबल पर बुजुर्ग को पूरी बेहोशी देने के बजाय सुन्न कर ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी हुई। इस दौरान मरीज ओटी टेबल पर घुंघरू बजाता रहा।
न्यूरो सर्जन डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि 79 वर्षीय रमेश चंद्र शुक्ला के दिमाग के बाएं हिस्से में ट्यूमर था। यह हिस्सा दाहिने हाथ-पैर और बोलने को नियंत्रित करता है। ट्यूमर दिमाग के हिस्से को दबा रहा था, जिससे दिक्कत बढ़ रही थी। डॉ. तिवारी ने बताया कि मरीज की उम्र ज्यादा थी। ऐसे में पूरी बेहोशी में ऑपरेशन करने से हाथ-पैर में फालिस पड़ने या आवाज जाने का खतरा था। इस कारण आधी बेहोशी व सुन्न करके ऑपरेशन किया।
इस दौरान मरीज के दाहिने हाथ-पैर में घुघरू बांधकर बजवाई गई। ऑपरेशन के बाद मरीज आईसीयू में है। बलरामपुर अस्पताल में करीब साढ़े तीन घंटे चला ऑपरेशन मुफ्त हुआ, जबकि निजी अस्पताल में करीब दस लाख रुपये का खर्च बताया गया था।
चुनौती भरा था ऑपरेशन
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया यह ऑपरेशन चुनौती भरा था। मरीज की उम्र काफी अधिक थी। इसके अलावा वह दिल, किडनी व चेस्ट की बीमारियों से भी ग्रस्त थे। दवाओं से सभी बीमारियों को काबू में करने के बाद ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन टीम में ये रहे शामिल
डॉ. एमपी सिंह, डॉ. एएस चंदेल, डॉ. बीबी भट्ट, डॉ. शुभम, डॉ. गार्गी शुक्ला और नर्स निर्मला मिश्रा, उर्मिला सिंह, सुमन शुक्ला, दया व ओटी स्टाफ गिरीश, कृष और ऋषि।