Lucknow : श्याम नगर कालोनी अमराई गांव में ‘मन की बात’ का आयोजन
पार्षद से बताईं वार्ड की समस्याएं, दो महीने में समाधान का दिया आश्वासन
लखनऊ : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का आयोजन श्याम नगर कॉलोनी अमराई गांव शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम में किया गया। इस दौरान भाजपा पार्षद योगिता यादव, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद यादव, वार्ड अध्यक्ष सर्वेश लोधी, मंडल मंत्री अंशु कनौजिया, प्रकाश राजपूत एवं साझा सपना, कार्यकारिणी के महामंत्री अविनाश वत्स, नंदलाल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह वार्ड की पार्षद योगिता यादव का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।
श्याम नगर कॉलोनी के निवासियों ने पार्षद को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिनमें सीवर, रोड, बरसात में पानी जमा होना, मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाना आदि प्रमुख रहे। बिजली बिभाग द्वारा 35 रुपए स्क्वायर फीट वसूलना।बच्चो के खेलने के लिए पार्क न होना। पिछले वर्ष विधायक आए थे लेकिन श्याम नगर कालोनी के लिए कुछ भी नही किया। उन्होंने पूरी रोड बनवाने को कहा था लेकिन यह कोरा आश्वासन ही निकला। सीएम योगी और पीएम मोदी का ध्यान रखकर श्याम नगर वासियों ने भाजपा का पार्षद बनाया। पार्षद योगिता यादव ने मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया कि दो महीने के अंदर समस्याओं का समाधान किया जाएगा, वैसे काम करने के लिए फंड तो कम है लेकिन व्यवस्था किया जाएगा।