लखनऊ हत्याकांड: बदर पर 25 हजार का इनाम घोषित, पत्नी और चार बेटियों का किया था कत्ल
लखनऊ के होटल में बेटे अरशद के साथ मिलकर चार बेटियों और पत्नी का बेरहमी से कत्ल करने वाले बदर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस उसकी दिन-रात तलाश में जुटी हुई है। अब कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।
लखनऊ के होटल में मां और चारों बेटियों की सामूहिक हत्या के मामले में आरोपी बेटे अरशद को जेल भेजा जा चुका है। पिता बदर उर्फ बदरुद्दीन की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित हो चुका है। पुलिस ने पिता-पुत्र के नंबरों की काॅल डिटेल निकाली है। हालांकि पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है।
लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के होटल में 31 दिसंबर 2024 की रात को इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया निवासी मां अस्मां और उनकी चारों बेटियों की हत्या कर दी गई थी। आरोप अस्मा के पति मोहम्मद बदर और उसके बेटे अरशद पर है। सामूहिक हत्याकांड का वीडियो बनाकर अरशद ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसमें उन्होंने परिवार के पांच लोगों की हत्या करने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि उनके परिवार को पड़ोसी आफताब, अलीम खान सहित अन्य लोग परेशान कर रहे थे। वह परिवार समेत धर्म परिवर्तन करना चाहते थे।
मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाना चाहते थे। इसके बाद पुलिस के पास पहुंच गया था। घटना के बाद से ही आरोपी पिता बदर का पता नहीं चल सका है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। लखनऊ पुलिस आगरा में जांच करने के लिए आई थी। जांच में अरशद की ओर से लगाए गए आरोप फर्जी पाए गए। अरशद की तलाश में पुलिस टीम लगी हैं।
पिछले दिनों कानपुर में उसके दिखने का दावा किया गया था, लेकिन वो कहीं नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अरशद और बदर के नंबरों की काॅल डिटेल निकाली जा रही है। घटना से पहले उन्होंने किन लोगों से बात की। वह क्या चाहते थे। किसी से धर्म परिर्वतन के बारे में बात की थी या नहीं? यह सब पता किया जा रहा है। हालांकि 15 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है।