लखनऊ: फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार सुबह फर्नीचर शोरूम में आग लग गई। हादसे के कारण वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने 10 गाड़ियों से ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया।

लेखराज मेट्रो स्टेशन के पास संदीप जायसवाल का प्लास्टिक ट्रेडर्स नामक फर्नीचर शोरूम है। शनिवार सुबह 10 बजे अचानक उनके शोरूम में आग लग गई। दुकान से उठती आग की ऊंची ऊंची लपटों और धुएं के गुबार को देख संदीप व आसपास के लोग घबरा गए।

लोगों ने घटना की सूचना दमकल को दी। दुकानदार भी आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। मगर आग और भड़कती चली गई। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने 10 गाड़ियों से ढाई घंटे में आग पर काबू पाया।

संदीप के मुताबिक हादसे के कारण उनका पांच लाख का नुकसान हो गया। एफएसओ इंदिरा नगर शत्रुघ्न के मुताबिक शोरूम में आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Back to top button