लखनऊ हत्याकांड: बेरहम पिता तब तक दबाए रखा बेटी का मुंह और नाक, जब तक दम नहीं तोड़ा

अरशद और बदर ने एक के बाद एक पूरे परिवार की हत्या कर दी। पिता बदर मासूम आलिया की नाक और मुंह तब तक दबाए रहा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। आरोपी वीडियो में बेटी की जान लेते नजर आ रहा है। हत्या के बाद पिता-पुत्र ने भी आत्महत्या की बात कही थी। पुलिस बदर की तलाश कर रही है। बदर के पास मोबाइल फोन न होने के कारण उसकी लोकेशन नहीं पता चल पा रही है।

होटल के कमरे में और बिस्तर पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से नमूने लिए हैं। वारदात की साजिश बदर ने रची थी। उसने बेटे को हत्या करने के लिए अपने साथ मिलाया था। बदर ने कहा था कि वह सभी की हत्या के बाद आत्महत्या कर लेगा, लेकिन वह होटल से चारबाग पहुंचा और लापता हो गया। पुलिस टीम ने आगरा एक्सप्रेसवे पर आरोपी की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। छानबीन में सामने आया है कि आरोपियों ने साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने हत्या के लिए सर्जिकल ब्लेड भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

लगातार गुमराह कर रहा है अरशद
पूछताछ में अरशद पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। आरोपी हत्या का स्पष्ट कारण नहीं बता सका है। पुलिस का कहना है कि अरशद अलग-अलग कारण बता रहा है। आरोपी ने बस्ती वालों को फंसाने के लिए उनका नाम लेने की बात भी कही है। आरोपी का कहना है कि उसके पिता परिवार को भरण पोषण नहीं कर पा रहे थे। इसकी वजह से उनके कहने पर सबकी हत्या कर दी।

जहरीला पदार्थ खिलाने की भी आशंका
आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने हत्या से पहले सभी को नशीला पदार्थ खिलाया था। पूछताछ में अरशद ने शराब पिलाने की बात कही है। आरोपी ने शराब जबरन पिलाई या धोखे से, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस अरशद के रिश्तेदारों से संपर्क कर रही है।

Back to top button