श्मशान भूमि पर लेटी शहनाज गिल, ‘सिद्धार्थ मेरा बच्चा’ कह-कहकर लगातार रोए जा रही थीं….

सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ऐसे में वह अपने पीछे अपनी माँ, अपनी बहनों और शहनाज को छोड़ गए हैं। शहनाज उनकी बहुत अच्छी दोस्त थीं और सिद्धार्थ के जाने के बाद वह अपना सब कुछ खो बैठी हैं। जी हाँ, कई लोगों को शहनाज गिल की चिंता खाए जा रही है। आप सभी को बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद जो कोई भी शहनाज से मिला है, हर किसी का यही कहना है कि उनकी हालत बहुत खराब है और वह बेसूद हो गयी हैं।

इस लिस्ट में अली गोनी से लेकर संभावना सेठ तक का नाम शामिल है। बीते शुक्रवार को जब अभिनेता को अंतिम संस्कार के लिए ऐंबुलेंस से श्मशान भूमि ले जाया जा रहा था तो शहनाज ‘सिद्धार्थ’ चिल्लाते हुए ऐंबुलेंस की तरफ दौड़ीं। वहीँ उस दौरान का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। अब खबर आई है कि श्मशान भूमि में भी शहनाज की हालत खराब हो गई और वह जमीन पर लेट गईं। जी हाँ, वहीँ अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहीं ऐक्ट्रेस संभावना सेठ ने हाल ही में इस बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया शहनाज, ‘सिद्धार्थ मेरा बच्चा’ कह-कहकर लगातार रोए जा रही थीं। मुखाग्नि देने से पहले जब सिद्धार्थ की बॉडी को आखिरी दर्शन के लिए रखा गया था तो शहनाज सिद्धार्थ के पैरों में बैठ गईं।

इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार की विधि में भी हिस्सा लिया।’ इसके आलावा उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मां की हालत के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘वह रो रही थीं, लेकिन खुद को मजबूत रखने की भी भरपूर कोशिश कर रही थीं। कल (गुरुवार) को मुझे लगा था कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन आज (शुक्रवार) को ऐसा नहीं लगा। इस हादसे से उबरना आसान नहीं होगा। धीरे-धीरे जब लोग चले जाएंगे तब बहुत जोर से कमी खलेगी और दुख होगा। हमारी ही ऐसी हालत है कि पूछो मत। अगर ये हो सकता है तो फिर कुछ भी हो सकता है। पिछले डेढ़ साल से हम इतनी सारी बुरी खबरें सुन रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे दुनिया खत्म होने वाली हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button