लो वोल्टेज समस्या का हल; जम्मू संभाग में लगेंगे 30 हजार खंभे और 300 ट्रांसफार्मर

जम्मू संभाग में 30 हजार खंभे और 300 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिससे लो वोल्टेज और बिजली संकट की समस्या का समाधान होगा, काम मार्च से शुरू होगा।
पावर कारपोरेशन जम्मू संभाग में 30 हजार खंभे और 300 ट्रांसफार्मर स्थापित करेगा। इससे लो वोल्टेज सहित अन्य समस्याएं दूर होंगी। इस पर काम मार्च से आरंभ होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।मौजूदा समय में हालत यह है कि ग्रामीण इलाकों में पेड़ों से तारों को लटकाया गया है। हवा चलने तारें टूट जाती हैं। इससे दो-दो दिनों तक समस्या पेश आती है। ग्रामीण इलाकों अकलपुर, मढ़, अखनूर और नगरोटा आदि के लोग परेशान हैं।
समस्या के निदान के लिए लोग कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। अब कारपोरेशन इनका समाधान करने जा रहा है। इस पर 1600 करोड़ की लागत से काम हो रहा है। कारपोरेशन के अनुसार 60 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। शेष 40 प्रतिशत काम इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
इन योजनाओं से पहले हो चुका कामप्रदेशभर में प्रधानमंत्री डेवलपमेंट प्रोग्राम में 2015 से 19 तक पहले चरण में काम हुआ है। इसमें 1200 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। इसमें गांवों और शहरों में बिजली ढांचे को मजबूत किया गया। इसके बाद प्रोग्राम के तहत 2000 से लेकर 2023 तक काम हुआ।
इससे पहले दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 2015 से 2021 तक काम हुआ। 22 जिलों में काम करवाया गया। इसमें 2.806 करोड़ की राशि खर्च की गई। इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट योजना के तहत 1600 करोड़ की लागत से काम हो रहा है।
जम्मू शहर में लगेंगे 200 ट्रांसफार्मरजम्मू शहर में 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। पहले 700 के करीब ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इनसे बिजली की समस्या का निदान हुआ है। अब अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से सर्दी और गर्मी में बिजली की समस्या पेश नहीं आएगी। ग्रामीण इलाकों में बिजली ढांचा मजबूत किया जा रहा है। मार्च माह से खंभे और ट्रांसफार्मर लगाने पर काम होगा। इससे बिजली की समस्या का निदान हो सकेगा।– केके थापा, मुख्य अभियंता, पावर कारपोरेशन