Love Story: 10-20 नहीं बल्कि उम्र में 52 साल बड़े सिंगर को डेट कर रही हैं ये खुबसूरत फिल्म प्रोड्यूसर…

लंदन: कहती हैं प्यार अंधा होता है और इनमें उम्र के फासले कहीं नजर नहीं आते. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड में 10-20 साल का अंतर तो आम बात है. लेकिन एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें कपल्स की उम्र 10-20-30 नहीं बल्कि 52 साल का अंतर है. दिग्गज ब्रिटिश गायक मिक जैगर कथित रूप से 22 वर्षीय फिल्म प्रोड्यूसर नूर अलफल्ला के साथ रिलेशनशिप में हैं. वेबसाइट ‘द सन डॉट कॉ डॉट यूके’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि जैगर (74) उस समय अलफल्ला के साथ कई बार डेट पर गए थे, जब वह इस महीने की शुरुआत में अपने बैंड रोलिंग स्टोन के ‘नो फिल्टर’ टूर के दौरान पेरिस (फ्रांस) में थे.Love Story: 10-20 नहीं बल्कि उम्र में  52 साल बड़े सिंगर को डेट कर रही हैं ये खुबसूरत फिल्म प्रोड्यूसर...

सूत्र ने कहा, “मिक जैगर का अभी भी अपना करिश्माई आकर्षण है, लेकिन बैंड के सदस्य भी उस समय हैरान रह गए जब खूबसूरत और जवान नूर अलफल्ला उनसे मिलने पेरिस पहुंचीं.”

https://www.instagram.com/p/BTUaFBJAMB-/

ये भी पढ़ें: ‘बढ़ो बहू’ की एक्ट्रेस ‘रयताशा’ ने कहा- ‘हां, हम ब्रा पहनते हैं, शेयर की Photos

बता दें, जैगर इंग्लैंड के प्रमुख बैंड ‘द रोलिंग स्टोन’ के सिंगर हैं. बैले डांसर मेलैनी हैमरीक के साथ अलगाव के बाद से अकेले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button