गर्लफ्रेंड: किसी और से है प्यार, प्रेमी ने काट दिया गला

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका का गला रेतकर उसकी जान लेने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी युवक ने खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
घटना बुधवार की सुबह मुंबई के जीडी अम्बेडकर रोड पर हुई. पुलिस के मुताबिक परेल इलाके में 22 वर्षीय युवक पुकार नाते ने अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका पर हमला कर दिया. दरअसल, नाते और युवती का सात साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुबह के वक्त करीब 11 बजे दोनों की मुलाकात हुई.
बिहार पत्रकार हत्याकांड: आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
इसी दौरान युवती ने नाते को बताया कि उसे किसी और व्यक्ति से प्यार हो गया है. यह बात सुनकर नाते को गुस्सा आ गया. उसने आपा खो दिया और उसने कहीं से ब्लेड लेकर युवती के गले और हाथ को काट दिया. युवती ने शोर मचाया तो वहां मौजूद लोग उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे.
इससे पहले की कोई युवक को काबू कर पाता, आरोपी युवक ने ब्लेड से अपना हाथ और गला भी काट लिया. इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस कुछ ही देर में मौके पर जा पहुंची. पुलिस ने नाते और युवती को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया.