ऑस्ट्रेलिया में गणेश भगवान पर विवादास्पद विज्ञापन, भारत ने किया विरोध

ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त ने वहां की सरकार के समक्ष उस मसले पर तीखा विरोध जताया है, जिसमें भगवान गणेश को लेकर विवादास्पद विज्ञापन दिखाया जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया सरकार से मांग की है कि तत्काल इस विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगाई जाए।Lord Ganesh in Australia

ऑस्ट्रेलिया में एक विज्ञापन दिखाया जा रहा है, जिसमें भगवान गणेश मेमने के मीट को खाने की वकालत करते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में हिंदू समुदाय ने विज्ञापन वापस लेने की मांग की है। मीट एंड लाइवस्टॉक ऑस्ट्रेलिया (एमएलए) की ओर से सोमवार को यह विज्ञापन जारी किया गया था और इसे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मानक ब्यूरो के संज्ञान में लाया जा चुका है।

इसे भी पढ़े: नोबेल संस्थान: इस वजह से आंग सांग सू से पुरस्कार वापस नहीं लिया जा सकता

विज्ञापन में भगवान गणेश के अलावा ईसा मसीह, गौतम बुद्ध, थॉर तथा जीसस खाने की एक मेज के चारों ओर बैठे हुए हैं। उन्हें मेमने का मांस खाते हुए दिखाया गया है। इंडियन सोसाइटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने विज्ञापन को असंवेदनशील करार दिया है।

अन्य लोगों ने भी इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हिंदू काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि भगवान गणेश को लेकर बनाए गए विज्ञापन से उन्हें गहरी ठेस लगी है। हिंदुओं को यह आघात पहुंचाने वाला है। इसका प्रसारण तत्काल बंद होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button