गौतम गंभीर की बीवी को देखकर यकीन करें आप अनुष्का शर्मा को भूल जाएंगे, खुद देख लीजिये

भारत में किसी भी अन्य खेल देखने की बजाय लोग सबसे ज्यादा क्रिकेट देखना पसंद करते हैं. हर खिलाड़ी की अपनी एक अलग पहचान होती है. आपको 2011 का भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप मैच तो याद होगा जहाँ धोनी और गौतम गंभीर ने अपनी ऐतिहासिक पार्टनरशिप से करोड़ों लोगों का दिल जीता था. वैसे गंभीर ने भारत के लिए कई अहम मैचों में मुख्य भूमिका निभाई है.
आप सब गौतम को तो अच्छे से जानते हैं लेकिन क्या आपने उनकी वाइफ को देखा है. आज हम आपको गौतम की वाइफ से मिलवा रहे हैं. आपको बता दें गौतम की वाइफ इतनी खूबसूरत हैं कि आप उन्हें देखकर अनुष्का शर्मा को भूल जाएंगे.
गंभीर की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहती हैं. गौतम गंभीर की वाइफ नताशा गंभीर एक रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. आज हम आपको गौतम की वाइफ नताशा की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं.
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि 2011 का वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए गौतम ने अपनी वाइफ से कहा कि मैच देखने मुंबई आ जाओ लेकिन नताशा ने बोला की कौन इतनी दूर ट्रेवल करके मैच देखने आयेगा. नताशा को आज भी इस बात का दुःख है कि वो गौतम का ये मैच नहीं देख पाई.
आपको बता दें नताशा जैन दिल्ली के करोड़पति बिजनेस फैमिली की बेटी हैं. वैसे तो ये कहा जाता है कि दोनों की अरेंज्ड मैरिज हुई है लेकिन दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे.