अंतरिक्ष से देखिए सहारा का रेगिस्तान, पहचान में नहीं आ रही हमारी धरती!

हम अपनी धरती के बारे में यूं तो बहुत कुछ जानते हैं लेकिन ये अंतरिक्ष से कैसी दिखती है, इसके कम ही नज़ारे हमें देखने को मिले हैं. यूं तो धरती नीले रंग की संगमरमर की बॉल जैसी लगती है लेकिन ये सवाल हमेशा हमारे मन में रहता है कि पेड़-पौधे और रेगिस्तान अंतरिक्ष से कैसे दिखते हैं? इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आपने धरती पर रहते हुए जो चीज़ें देखी हैं, वो भला अंतरिक्ष से कैसी दिखती होंगी? अब सब कुछ तो नहीं लेकिन हम सहारा के रेगिस्तान का नज़ारा ज़रूर दिखा सकते हैं कि वो अंतरिक्ष से कैसा लगता है. ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी NASA के जॉनसन स्पेस सेंटर से रिकॉर्ड किया गया है.

अंतरिक्ष से यूं दिखता है रेगिस्तान
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्के भूरे रंग की सतह पर सफेद रंग के कहीं बड़े तो कहीं छोटे टुकड़े नज़र आ रहे हैं. हमने अब तक धऱती को नीला और हरा देखा है, ऐसे में इस हिस्से को देखकर हम इसे मार्स या मरकरी समझने की भूल कर बैठेंगे. हालांकि ये धरती का ही वो टुकड़ा है, जिसमें सहारा का रेगिस्तान मौजूद है. भूरी सतरह रेत है और उस पर ये सफेद रंग के बादल छिटके हुए दिख रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है – ‘दूसरे ग्रह की तरह दिखने वाली ये जगह दरअसल पृथ्वी है, जहां रेतीला तूफान और बादल सहारा के रेगिस्तान को कवर किए हुए हैं.’

लोगों ने कहा – अद्भुत!
इस दिलचस्प वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और इस पर कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने लिखा- नीला रंग दिख ही नहीं रहा है, ऐसे में पृथ्वी पहचानी ही नहीं जा रही. कुछ लोगों ने वीडियो को ही फेक बता दिया है तो कुछ लोगों का कहना है कि ये अपने आपमें अद्भुत नज़ारा है. आपको अंतरिक्ष से रेगिस्तान का ये नज़ारा कैसा लगा?

Back to top button