तिजोरी के लिए ध्यान रखेंगे ये वास्तु नियम, तो नहीं होगी धन की कमी!
वास्तु शास्त्र आपके जीवन को संतुलित और आसान बनाने की पद्धति है। ऐसे में यदि आप अपने घर में वास्तु नियमों का ध्यान रखता है, तो इससे आपको कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। वहीं इसके विपरीत वास्तु नियमों का ध्यान न रखने पर कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको तिजोरी से जुड़े कुछ वास्तु नियम बताने जा रहे हैं।
ये है सही दिशा
वास्तु के अनुसार, तिजोरी को हमेशा घर की उत्तर दिशा या फिर उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में रखना चाहिए। क्योंकि इस दिशा को धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा माना गया है। ऐसे में इस दिशा में तिजोरी रखने से आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहती है।
किस रंग की हो तिजोरी
वास्तु शास्त्र में तिजोरी का रंग भी महत्वपूर्ण माना गया है। वास्तु की दृष्टि से तिजोरी पर सुनहरा रंग करवाना शुभ माना जाता है। वहीं आप पीले या सफेद रंग की भी तिजोरी अपने घर में रख सकते हैं। ऐसा करने से धन की आवक बढ़ती है।
इन बातों का रखें ध्यान
आपको अपनी तिजोरी और उसके आस-पास साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी केवल स्वच्छ स्थान पर ही वास करती हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी तिजोरी खराब स्थिति में न हो। वहीं, तिजोरी के आसपास कोई टूटी-फूटी वस्तु भी नहीं रखनी चाहिए। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इसे काफी अशुभ माना जाता है।
रख सकते हैं ये चीजें
आप अपनी तिजोरी में रुपये-पैसे के साथ-साथ एक चांदी का सिक्का भी रख सकते हैं। ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है। इसी के साथ तिजोरी में लक्ष्मी जी का प्रिय शंख या फिर हल्दी की गांठ रखना भी काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होती।