देखिए दो वक्त की रोटी के लिए ये बच्ची करती है कैसा-कैसा काम

दो वक्त की रोटी का सवाल है, ये काम करुंगी तभी तो खाने को मिलेगा। कहते हुए मासूम बच्ची टकटकी लगाए अपने पिता की तरफ देखने लगी….
आपने कई लोगों को स्टंट करते देखा होगा, लेकिन इस लड़की के जोखिम भरे करतब देखकर आपका मुंह और आंखें खुली रह जाएंगी। ये गजब के करतब पंजाब के अबोहर में देखने को मिली। इस लड़की की उम्र महज 11 साल है, लेकिन परिवार के खातिर ये ऐसे खतरनाक करतब दिखाने को मजबूर है। इसे देखकर लोग दांतों दले ऊंगलियां दबा लेते हैं। लड़की का नाम ज्योति है और उसका कहना है कि दो वक्त की रोटी के लिए उसे ये करना पड़ता है।

गौरी शंकर बताते हैं कि पिछले 50 साल से उनका परिवार यही काम करता आ रहा है। वे छोटी उम्र से ही यह काम करने लगे थे और अब बेटी सीख गई है। दूसरा बच्चों से ये करतब दिखाने की वजह है वजन कम होना। इस उम्र में वजन कम होता है, इसलिए रस्सी पर चलना आसान रहती है। गौरी शंकर बताते हैं कि वे बेटी को खूब पढ़ाना भी चाहते है, इसके लिए वे उसे हर रोज स्कूल भी भेजते हैं।
गौरी शंकर बताते हैं कि पिछले 50 साल से उनका परिवार यही काम करता आ रहा है। वे छोटी उम्र से ही यह काम करने लगे थे और अब बेटी सीख गई है। दूसरा बच्चों से ये करतब दिखाने की वजह है वजन कम होना। इस उम्र में वजन कम होता है, इसलिए रस्सी पर चलना आसान रहती है। गौरी शंकर बताते हैं कि वे बेटी को खूब पढ़ाना भी चाहते है, इसके लिए वे उसे हर रोज स्कूल भी भेजते हैं।