नेपाल में लोकसभा-विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी
इसे भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने का प्रस्ताव हुआ फेल
आखिरी चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सहित कुल 4,482 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त अयोधी प्रसाद यादव के मुताबिक 400 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक और 45000 राष्ट्रीय पर्यवेक्षक चुनावों की निगरानी कर रहे हैं.
वहीं, पुलिस ने इलेक्शन के दौरान कथित तौर पर खलल डालने की कोशिश करने को लेकर तीन भारतीयों सहित 950 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों से संबद्ध कुल 957 लोगों को नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. उनमें से 600 सीपीएन – माओवादी से संबद्ध हैं. सपतारी जिले में तीन भारतीयों को हिरासत में लिया गया. चुनाव विरोधी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता को लेकर उन्हें हिरासत में लिया गया. वहीं, चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को सील किया गया है. इंडो-नेपाल सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.