नेपाल में लोकसभा-विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी

नेपाल के 45 जिलों में ऐतिहासिक प्रांतीय और संसदीय चुनावों के अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. लोगों को उम्मीद है कि इस चुनाव के बाद इस हिमालयी देश में राजनीतिक स्थिरता आएगी.नेपाल
 
168 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. प्रोविंस 1 में 28, प्रोविंस 2 में 32, प्रोविंस 3 में 33, प्रोविंस 4 में 18, प्रोविंस 5 में 26, प्रोविंस 6 में 12, प्रोविंस 7 में 16 सीटें हैं.
नेपाल में ऐतिहासिक प्रांतीय एवं संसदीय चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान की शुरुआत हो गई है. देश में प्रथम चरण का चुनाव 26 नवंबर को 32 जिलों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था. आज देश के 45 जिलों में वोटिंग हो रही है. इसके तहत संसद की प्रतिनिधि सभा की 128 सीटों और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए वोट डाले जाएंगे.

इसे भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने का प्रस्ताव हुआ फेल

आखिरी चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सहित कुल 4,482 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त अयोधी प्रसाद यादव के मुताबिक 400 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक और 45000 राष्ट्रीय पर्यवेक्षक चुनावों की निगरानी कर रहे हैं.

वहीं, पुलिस ने इलेक्शन के दौरान कथित तौर पर खलल डालने की कोशिश करने को लेकर तीन भारतीयों सहित 950 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों से संबद्ध कुल 957 लोगों को नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. उनमें से 600 सीपीएन – माओवादी से संबद्ध हैं. सपतारी जिले में तीन भारतीयों को हिरासत में लिया गया. चुनाव विरोधी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता को लेकर उन्हें हिरासत में लिया गया. वहीं, चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को सील किया गया है. इंडो-नेपाल सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button