इतना ही नहीं फेसबुक पर लीक हुई इस फिल्म को तकरीबन 4 मिलियन लोगों ने देख भी लिया है। लेकिन ये सरासर एक शर्मनाक हरकत है जिसपर जल्द ही बड़ा कदम उठाने की जरुरत है। बता दें कि फिल्म भारी विरोध के चलते मध्यप्रदेश, बिहार, गोवा और राजस्थान में रिलीज नहीं की गई है।
फिल्म आज यानि कि 25 जनवरी को भारी विरोध के बीच रिलीज की गई है। साथ ही फिल्म के विरोध में गुरुग्राम से सूरजपाल अमू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, सिनेमाघरों के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है यहां तक कि कई पुलिसकर्मी भी इस प्रदर्शन का शिकार हो चुके हैं।
इतना ही नहीं फिल्म विरोधियों ने बच्चों से भरी स्कूल बस पर भी हमला कर नुकसान पहुंचाया। करणी सेना आए दिन फिल्म को रिलीज ना करवाने के लिए नया विवाद खड़ा कर रही है। बता दे ंकि फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह औऱ शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं।