LIVE: ताजमहल पहुंचे इजराइली PM, एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने किया अगवानी

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आगरा में होटल अमर विलास से ताजमहल भ्रमण के लिए पहुंच चुके हैं। आगरा में खेरिया हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजराइली पीएम की अगवानी की। आज इजराइल के पीएम अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं। दोनों वीवीआईपी के अधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद से ही इसकी तैयारियां चल रही थीं। नेतन्याहू रविवार को दिल्ली पहुंच गए थे।
सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज सुबह 10:45 बजे उनको आगरा पहुंचना था। हालांकि आगमन में देरी के कारण कार्यक्रम थोड़ा आगे बढ़ गया है।





