LIVE IND vs SL टेस्ट मैच: श्रीलंका ने बनाए 50 रन, अब जीत के लिए बनाने हैं 500 रन

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच गॉल टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल जारी है। चौथी पारी में 550 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने श्रीलंका ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं।

LIVE IND vs SL टेस्ट मैच: श्रीलंका ने बनाए 50 रन, अब जीत के लिए बनाने हैं 500 रन

मोहम्मद शमी ने उपुल थरंगा (10) को बोल्ड कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इससे दो गेंद पहले ही शमी की गेंद पर थरंगा का विराट कोहली ने दूसरी स्लिप में कैच छोड़ दिया था, लेकिन थरंगा इस जीवनदान का कोई फायदा नहीं उठा सके। इसके बाद उमेश यादव ने 02 रन पर खेल रहे  गुनाथिलाका को पुजारा के हाथों कैच आउट करा कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। 

श्रीलंका को चौथी पारी में मिला एवरेस्ट सा लक्ष्य

इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 239 रन बनाकर पारी घोषित की। इस तरह भारत की कुल बढ़त 549 रनों की हुई। श्रीलंका को जीत के लिए चौथी पारी में 550 रनों का लक्ष्य मिला है, जबकि उसके पास केवल 10 बल्लेबाज हैं। असेला गुणारत्ने अंगूठे की चोट के कारण इस मैच के साथ ही पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

कोहली-रहाणे ने की धुआंधार बल्लेबाजी

इससे पहले, तेजी से खेलते विराट कोहली ने दूसरे दिन की शुरुआत में ही अपने टेस्ट करियर का 17वां शतक पूरा कर लिया। कोहली और रहाणे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कोहली 103 और रहाणे 23 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय पारी की तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अंतिम 10 ओवरों में भारत ने 64 रन बनाए। 

तीसरे दिन विराट और अभिनव ने संभाला

श्रीलंका को दूसरी पारी में पहली सफलता दिलरुवान परेरा ने दिलाई। उन्होंने पिछली पारी के शतकवीर शिखर धवन (14) को डी सिल्वा (अतिरिक्त खिलाड़ी) के हाथों कैच करवाया। दूसरे विकेट के रूप में पिछली पारी के शतकवीर पुजारा (15) लाहिरू कुमारा का शिकार बने। गुणाथिलाका ने उनका शानदार कैच लिया। तीसरे दिन खेल खत्म होने के आखिरी क्षण में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिनव मुुकुंद एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। अभिवन ने 81 रन की शानदार पारी खेली और शतक लगाने से चूक गए। विराट और उन्होंने धवन और पुजारा के जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया को संभाला। 

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने सुब्रमण्यम को चुना टीम मैनेजर, रविचंद्रन अश्विन को बचपन में दी है कोचिंग

पहली पारी में मिली 300 से ज्यादा की बढ़त

इससे पहले, भारत के 600 रनों के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 291 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 309 रनों की बढ़त है। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा 92 रन बनाकर नाबाद लौटे। असेला गुणारत्ने अंगूठा टूटने की वजह से इस मैच में नहीं खेल सके। भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button