पाकिस्तान: Live शो के दौरान एंकर के ऊपर गिरा आग का गोला, वीडियो देख बुरी तरह से डर जाएगे

पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक टीवी एंकर के ऊपर Live शो के दौरान आग का गोला गिर पड़ा। न्यूज एंकर लाइव शो के दौरान सीनियर मुद्दे पर बहस कर रहा था। शो लाइव था कि अचानक टीवी में गोली चलने की आवाज सुनाई देने लगी। गोली की आवाज सुनकर एंकर थोड़ा हड़बड़ाया और डर गया। गोली की आवाज आने के बावजूद एंकर ने शो जारी रखा और बहस को आगे बढ़ाया। 

चंद सेकेंड ही हुए थे कि अचानक एंकर के उपर जलता हुआ आग का गोला आ गिरा। अपने ऊपर जलते आग का गोला गिरता देखकर एंकर डर के मारे वहां से फौरन उठकर भाग गया। शो के बीच में बी भगदड़ मच गई और एंकर को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा। इस दौरान एंकर के हाव-भाव से साफ देखा जा सकता है कि वो कितना डरा हुआ था। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

रोज़ 300 किलोमीटर और 14 देशों में साइकिलिंग कर भारत की बेटी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तानी टीवी के लाइव शो के दौरान इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान मैच की खबर सुनाते वक्त समा टीवी के एंकर ने लाइव बुलेटिन में उंगलियों से अश्लील इशारे किए थे, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था। हैरानी की बात ये है कि एंकर ने ऐसा तब जब ऐसा किया जब बगल में महिला न्यूज एंकर भी बैठी थीं। देखिए वीडियो…

https://twitter.com/nailainayat/status/1070290987547811840?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1070290987547811840&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fbizarre%2Fpakistani-anchor-gets-hit-ball-fire-on-live-tv-watch-viral-viral-483830.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button