LIVE: जज के सामने फूट-फूट कर रो पड़े बाबा राम रहीम, मांग रहे माफी की भीख

साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह को आज सजा सुनाई जाएगी। जिसको लेकर जेल के आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है। वहीं रोहतक के एेजी ने जेल के पास उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने ये फैसला लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है।

अभी अभी: साध्वी यौन शोषण मामले में बाबा राम रहीम को सजा…!

Weeping Baba Ram Rahim

लाइव अपडेट्स
-रोहतक जेल पहुंचे राम रहीम के वकील, कुछ ही देर में शुरू होगी कार्रवाई
-पंचकूला से रोहतक के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए CBI अदालत के जज
-सोनीपत में राम रहीम के डेरे और उसके आस-पास भारी मात्रा लाठी डंडे और अन्य हथियार बरामद।
-राम रहीम की मेडिकल जांच के लिए जेल में डॉक्टरों का बोर्ड पहुंचा।
-रोहतक जेल की विशेष अदालत पहुंचे CBI वकील।
-राम रहीम पर CBI कोर्ट की सुनवाई शुरू।
-CBI के वकील ने उम्र कैद की मांग की।

अभी-अभी: भारत की हुई ऐतिहासिक जीत, खत्म हुआ….!

-दोनों पक्षों को 10-10 मिनट का समय दिया गया।
-बचाव पक्ष के वकील का तर्क, राम रहीम समाजसेवी हैं इसलिए उन्हें माफी मिले
-कोर्ट में राम रहीम ने दी स्वच्छ अभियान की दुहाई
-बचावपक्ष के वकीलों ने राम रहीम की जेल बदलने की मांग की।
-बहस पूरी, जज ने अपना फैसला पढ़ना शुरू किया
-जज के सामने रो पड़े राम रहीम, कहा- मुझे माफ कर दें

रोहतक रेंज में 100 लोगों को हिरासत में लिया: IG
धारा 144 के बाद भी रोहतक में डेरा समर्थक इकट्ठे हो गए, जिसमें पुलिस ने सख्ती के साथ 100 लोगों को हिरासत मेें लिया है। ये जानकारी रोहतक आई.जी. ने दी है। हालांकि पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि कुसी भी उपद्रवी को देखते ही गोली मार दी जाए लेकिन फिर भी डेरा समर्थक रोहतक में इकट्ठा होने से बाज नहीं आ रहे।Sadhvi sexual abuse case

इंटरनैट सेवाएं बंद रखने के आदेश
हरियाणा व पंजाब में टैलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी किए गए हैं कि 29 अगस्त तक मोबाइल इंटरनैट, सभी एस.एम.एस. और डोंगल सेवाएं बंद रखें। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 28 अगस्त, 2017 को सी.बी.आई. कोर्ट द्वारा डेरामुखी के खिलाफ सजा तय करने को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं। हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने कहा कि हरियाणा में भी 29 अगस्त सुबह 11:30 बजे तक इंटरनैट सेवाएं बंद रखी जाएंगी।

CM खट्टर के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज सी.बी.आई. की स्पेशल कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाएगी। जिसके चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के घर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। कोई अनहोनी न हो इसके लिए बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button