लू ले रहा है जान: दिल्ली में दूसरी मौत, पोस्टमार्टम में हुई पुष्टि

दिल्ली में पढ़ रही भीषण गर्मी से दूसरी मौत हुई है। 55 साल के मालवीय नगर के रहने वाले एक व्यक्ति को 28 मई को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। 29 में को मरीज का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम मैं भीषण गर्मी से मौत का मामला सामने आया।

अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर निवासी 55 साल के एक मरीज को 28 मई को जब अस्पताल लाया गया था। लू लगने के कारण उसकी हालत काफी गंभीर थी। उसे बचाने की काफी कोशिश की गई। लेकिन बचाया नहीं जा सकता। मरीज की मेडिकल हिस्ट्री में पहले से उच्च रक्तचाप की बीमारी का भी पता चला।


डॉक्टर ने ऐसी आशंका जाहिर की है कि दिल्ली में पढ़ रही भीषण गर्मी के कारण मरीज का रक्तचाप का संतुलन बिगड़ गया होगा, जिस कारण शरीर के दूसरे अंगों पर भी प्रभाव पड़ा। मरीज की मौत के बाद यह जानने के लिए कि उसकी मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम किया गया जिससे पता चला है कि मरीज की मौत भीषण लू से ही हुई है।

बता दें कि इससे एक दिन पहले ही डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक मजदूर ने भीषण लू के कारण दम तोड़ दिया था।

Back to top button