IPL नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची हुई जारी,देखें प्रमुख 100 खिलाड़ी व उनका बेस प्राइस

आईपीएल 2018 जल्द ही शुरू होने वाला हैं. ये सीजन आईपीएल का ग्यारहवां सीजन होगा. आईपीएल के इस सीजन के लिए खिलाडियों के रिटेन करने की प्रक्रिया को भी पूरी कर लिया गया हैं. अब सभी को इस बात का इंतज़ार हैं की कौन सा खिलाडी किस टीम में खेलेगा. उन सभी खिलाडियों की सूची तैयार कर ली गयी हैं जो आईपीएल के इस सीजन में बिकने के लिए तैयार हैं. इस सीजन में कुल 1122 खिलाडियों की सूची बनाई गयी हैं जिनके उपर टीम मालिक बोली लगाकर खरीद सकते हैं.
ऑक्शन की इस प्रक्रिया में देश विदेश से खिलाडी शामिल होते हैं. ऑक्शन के लिए गए नामो में सभी खिलाडियों का बेस प्राइस होता हैं जिसे खिलाडी खुद तय करते हैं. आज हम आपके लिए प्रथम 100 खिलाडियों की सूची और उनकी बेस प्राइस लेकर आये हैं. आइये पहले उन खिलाडियों के बारे में जानते हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये हैं. देश दुनिया के सभी बेहतरीन खिलाडी इसी सूची में हैं..
बेस प्राइस 2 करोड़
इन खिलाडियों को छोड़कर कुछ और भी खिलाडी हैं जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये हैं आइये जानते हैं इन खिलाडियों के बारे में ..इस लिस्ट में मुरली विजय, कर्ण शर्मा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह,रोबिन उथप्पा, पॅट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, जोश हाजलवुड, मिशेल जॉनसन, मार्कस स्टॉनीज, कैमरून व्हाइट, इयोन मॉर्गन, लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन, कॉलिन इंग्राम, एंजेलो मैथ्यूज जैसे खिलाडी भी हैं.
बेस प्राइस 1.5 करोड़
सूची में दिखाए गए खिलाडियों के अलावा कुछ और भी खिलाडी हैं जिनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपये हैं इस सूची में 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के साथ जोस बटलर, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, जॉनी बेयरस्टो, काइल एबॉट, मार्क वुड, माइकल क्लिंजर, मोइज हेनरीक्स, नाथन लियोन, पीटर हैंन्डकॉब, रवि बोपारा, शॉन मार्श, स्टीवन फिन, ट्रैविस हेड जैसे खिलाडी भी शामिल हैं.
दक्षिण अफ्रीका वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाडियों को किया बाहर
बेस प्राइस 1 करोड़
इन खिलाडियों को के अलावा कुछ और भी खिलाडी हैं जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये हैं आइये जानते हैं इन खिलाडियों के बारे में..इस सूची में एडम ज़ांपा, क्रिस जॉर्डन, डेल स्टेन, डैनियल क्रिस्तियन, ड्वेन स्मिथ, जेसन बेहेरेन्द्रफ, जेपी डुमिनी, मिछेल मैकलेनाघन, इमरान ताहिर, पियुष चावला, सैम बिलिग्स, सैमुएल बद्री, शेन वाटसन, टिम साउथी, टॉम कुरान, टाईमल मिल्स जैसे खिलाडी शामिल हैं.