बिहार में RPF इंस्पेक्टर के आवास से शराब की बोतलें एवं कैश बरामद
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन सरकारी के अधिकारी ही इस कानून की धज्जियां उड़ा रहा हैं। दरअसल, मोतिहारी जिले में आरपीएफ के इंस्पेक्टर ही शराब की धंधेबाजी करते पकड़े गए। पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने बापूधाम रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आवास पर बीती रात छापेमारी कर शराब की कई बोतलें एवं नकदी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार साईबर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद वसीम फिरोज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मोतिहारी के नगर थाना की पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आरक्षी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) के आवास पर छापामारी कर 22 बोतल अंग्रेजी शराब और 94,900 रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही इंस्पेक्टर गुप्ता मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इंस्पेक्टर गुप्ता के खिलाफ की जाएगी आवश्यक कार्रवाई- एसपी
मोतिहारी एसपी ने बताया कि पुलिस ने बरामद शराब और नकदी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर गुप्ता के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर साइबर डीएसपी ने बताया कि हमें सुचना मिली थी कि आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी क्वार्टर में शराब डंपिंग किया गया है। जिसके इंस्पेक्टर के सरकारी क्वार्टर में छापेमारी की गई और भारी मात्रा में शराब और कैश बरामद किया गया।