आपका आधार बैंक खाते से लिंक है या नहीं, ऐसे करें चेक

भारत सरकार ने बैंक समेत सभी वित्तीय संस्थाओं को वेरीफाई करने और ग्राहकों के खाते आधार से लिंक करना जरूरी कर दिया है। सरकार की ओर से एक जून को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 13 दिसंबर 2017 से पहले सबको अपने आधार को बैंक खाते से लिंक कर देना है।
साइना के लिए बेताब हैं श्रद्धा, मगर दीपिका के बिना ये…!
इसी नोटिपफिकेशन के तहत आजकल बैंक अपने ग्राहकों को आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक कराने की सलाह दे रहे हैं। बैंक मैसेज भेजकर लोगों से आधार लिंक कराने आग्रह भी कर रहे हैं। हो सकता है कि अगली बार आप बैंक जाएं तो आपसे आधार लिंक करने के लिए कहा जाए। आपको सलाह है कि आप खुद ही अपना अकाउंट बैंक खाते से लिंक कर लें या फिर बैंक की ब्रांच में जाकर उसे लिंक करा लें।
हो सकता है कि अगर अगली बार पैसे निकालने जाएं तो बैंक में आपसे पहले आधार नंबर जमा कराने के लिए कहे और आधार देने के बाद ही आपको पैसे दें।
लेकिन अगर आपने बैंक में अपना आधार नंबर जमा करा दिया है और इसके बाद भी आपको आधार लिंक कराने का मैसेज आ रहा है तो आप एक बार खुद चेक कर सकते हैं कि आपका आधार बैंक खाते से लिंक हुआ है कि या नहीं।
1- सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
2- यहां पर ‘Check Aadhaar & Bank Account Linking Status’ लिंक पर क्लिक करें।
3- यहां अपना आधार नंबर और सिक्यूरिटी कोड दर्ज करें। अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आए गा।
4- ओटीपी को दर्ज करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
5- लॉगइन करने के बाद वेबसाइट पर एक पेज खुलेगा जिसमें बैंक लिंकिंग स्टैटस दिखेगा। कि आपका आधार बैंक खाते से एक्टिव है या नहीं।