शेर को गोद में बिठाया, फिर प्यार से चूमने लगी महिला, पालतू बिल्ली की तरह दुलराया

आमतौर पर शेर का नाम सुनते ही लोगों का दिल दहल जाता है. अगर ये कभी सामने आ जाएं, तो डर ऐसा होता है कि इंसान के हाथ-पांव जम जाएं. हालांकि इस वक्त सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुछ अलग ही नज़ारा दिख रहा है. यहां एक ऐसी महिला दिखाई दे रही है, जो शेर को किसी बच्चे या पालतू जानवर की तरह दुलराती हुई दिख रही है.

जंगल के राजा के सामने जाने से इंसान तो दूर खूंखार से खूंखार जानवर भी कतराते हैं. जिस शेर को देखकर लोग चुपके से अपना रास्ता बदल लेते हैं, उस शेर पर इस वीडियो में जिस तरह महिला प्यार लुटा रही है, उसे देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे. वो किसी मां की तरह शेर को अपनी गोद में लेकर उसे किस कर रही है और प्यार कर रही है.

शेर को गोद में लेकर किया प्यार
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला एक विशाल शेर को अपनी गोद में लेकर बैठी हुई है. वो उसे किसी बच्चे की तरह प्यार से गले लगा रही है. इतना ही नहीं वो किसी बच्चे की तरह उसे किस कर रही है और दुलार कर रही है. शेर भी अपनी डरावनी छवि से दूर महिला के साथ इतने आराम से बैठा हुआ है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे. इतनी शांति से किसी के शेर को इंसानों के साथ बैठे हुए शायद ही आपने देखा होगा.

लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस क्लिप को 1.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. लोगों ने इस पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ यूज़र्स ने महिला की बहादुरी बताया है तो कुछ यूज़र्स ने इसे लापरवाही करार दिया है.एक यूज़र ने लिखा- ‘यह सचमुच मंत्रमुग्ध कर देने वाला है! इंसान और शेर के बीच ऐसा दुर्लभ बंधन.’ वहीं एक यूज़र ने लिखा कि ये अच्छा भले लग रहा है लेकिन ज़ोखिम से भरा है.

Back to top button