एलआईसी ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया धांसू स्कीम, अब हर महीने मिलेगा पैसा

भारत जीवन बीमा निगम (LIC) ने हर वर्ग के लिए इंश्योरेंस पॉलिस लाई है। अब एईआईसी ने महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम निकाला है। इस स्कीम की खास बात है कि इसमें हर महीने महिलाओं को पैसे मिलते हैं। वैसे तो इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। हम आपको इस योजना के बारे में नीचे बताएंगे।

इस योजना का नाम बीमा सखी (Bima Sakhi Yojana) है। यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

क्या है बीमा सखी योजना (What is Bima Sakhi Yojana)

बीमा सखी योजना का लक्ष्य है कि एक साल के भीतर 100,000 बीमा सखि शामिल हो। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं बीमा एजेंट (Insurance Agent) बनेंगी। एलआईसी की बीमा सखी योजना जहां एक तरफ महिलाओं को कमाई का मौका दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ यह इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी। इस योजना से भारत के वंचित क्षेत्रों में भी इंश्योरेंस की पहुंच बन जाएगी।

एलआईसी के इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त करने के साथ महिलाओ को रोजगार देना भी है। इसमें वह महिलएं शामिल हैं जिनकी आयु 18 से 70 साल की है और वह कम से कम 10वीं क्‍लास पास हैं। एलआईसी ने 1 साल में 100,000 बीमा सखियों और तीन सालों में 200,000 बीमा सखियों को सूचीबद्ध करने का लक्ष्य तय किया है।

क्या है स्कीम की खासियत

इस योजना में शामिल सखी को पॉलिसी बेचने पर कमीशन मिलेगा। इसके अलावा शुरुआत के तीन सालों में इसमें ए फिक्स्ड स्टाइपिंड मिलेगा।

एलआईसी महिलाओं को शुरुआत में 7,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। पहले साल में हर महीने 7,000 रुपये मिलेगा फिर दूसरे साल में यह राशि 6,000 रुपये हो जाएगी। इसी तरह तीसरे साल में यह राशि 5,000 रुपये हो जाएगी। अगर कोई महिला टारगेट पूरा करती है तो उस एक्सट्रा कमीशन भी मिलेगा। योजना के शुरुआत में महिलाओं को तीन साल तक स्पेशल ट्रेनिंग और फाइनेंशियल एजुकेशन भी मिलेगा।

कैसे करें अप्लाई?
18 से 50 वर्ष की आयु वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है।
इस योजना में ग्रामीण महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है।


आपको बता दें कि एलआईसी एजेंटो और कर्मचारियो के रिश्तेदार अयोग्य नहीं है। एलआईसी के पोर्टल पर जाकर आसानी से आवेदन किया जा सकता है।

Back to top button