LG के नए TV मॉडल्स हुए लॉन्च, आपके मूड के हिसाब से फिल्म दिखाएगा AI

LG ने भारत में अपनी 2025 की लेटेस्ट टेलीविजन रेंज लॉन्च की है, जिसमें नई OLED evo और QNED evo TV लाइन-अप शामिल हैं। इन नए टीवी में अपग्रेडेड पिक्चर क्वालिटी, बेहतर साउंड और स्मार्ट फीचर्स हैं, जो पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि ये टीवी उनके लेटेस्ट Alpha AI Processor Gen2 से लैस हैं, जो पिक्चर और साउंड परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है और टीवी एक्सपीरियंस को और इंटरैक्टिव करता है।
भारत में कीमत और उपलब्धता
नई OLED evo सीरीज की शुरुआत C5 सीरीज के लिए 1,49,990 रुपये से होती है। जबकि, G5 Ultra-Large 97-इंच मॉडल की कीमत 24,99,990 रुपये है। B5 सीरीज की शुरुआत 1,93,990 रुपये से होती है।
QNED evo लाइन-अप में, एंट्री-लेवल QNED8GA/XA सीरीज की शुरुआत 1,19,990 रुपये से है। वहीं, 92A सीरीज 1,49,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि सबसे बड़े QNED86A 100-इंच मॉडल को ग्राहक 11,99,990 रुपये में खरीद पाएंगे।
LG की QNED8BA सीरीज सबसे किफायती है, जिसकी शुरुआती कीमत 74,990 रुपये से होती है। नए टीवी जुलाई 2025 से LG रिटेल स्टोर्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और LG.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कीमत और उपलब्धता मॉडल और स्क्रीन साइज के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
OLED evo और QNED evo टीवी में क्या है नया?
LG के 2025 TVs नए AI प्रोसेसर Alpha AI Gen2 प्रोसेसर से पावर्ड हैं, जो टीवी एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज करने पर फोकस करता है। इन टीवी में नया AI Magic Remote है, जिसमें आसान वॉइस कमांड्स के लिए डेडिकेटेड AI बटन है। AI Welcome और AI Voice ID जैसे फीचर्स टीवी को यूजर्स को पहचानने और उनकी पसंद के आधार पर कंटेंट सजेस्ट करने में मदद करते हैं।
पिक्चर क्वालिटी के लिए, OLED evo मॉडल्स में अपग्रेडेड ब्राइटनेस टेक्नोलॉजी है, जो ब्राइट रूम्स में भी स्क्रीन क्लैरिटी बेहतर करती है। इसमें फिल्ममेकर मोड विद एंबिएंट लाइट कंपसेशन और Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट जैसे नए फीचर्स हैं, जो सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। टीवी में 11.1.2 वर्चुअल सराउंड साउंड भी है, जो क्लियर और रिच ऑडियो देता है।
QNED evo मॉडल्स Mini LED टेक्नोलॉजी को AI इम्प्रूवमेंट्स के साथ कंबाइन करते हैं, जो बेहतर ब्राइटनेस और डीपर ब्लैक्स ऑफर करते हैं। ये टीवी AI फीचर्स के साथ पिक्चर और साउंड को कंटेंट और व्यूइंग एनवायरनमेंट के हिसाब से एडजस्ट करते हैं। गेमर्स के लिए OLED evo मॉडल्स में 4K 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है, साथ ही G-SYNC और FreeSync Premium जैसी फीचर्स हैं, जो स्मूथ गेमिंग देती हैं। सभी मॉडल्स LG के लेटेस्ट webOS प्लेटफॉर्म पर चलेंगे, जो यूजर-फ्रेंडली और पर्सनलाइज्ड इंटरफेस का वादा करता है।