आइए आज हम आपको कुछ बहुत जरूरी फेगशुई उपाय बताते हैं जो आपके सोए हुए भाग्य को चमकाने में मदद करेंगे

फेंगशुई एक चीनी वास्तु शास्त्र है जो अब भारत में भी काफी प्रचलित हो रहा है। अगर आप भी अपने घर में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं तो फेंगशुई टिप्स आपकी बहुत मदद करेंगे। फेंगशुई के इन टिप्स को आजमाने से जीवन और घर दोनों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। इन उपायों को अपनाने से आपके स्वास्थ्य के साथ ही घर से संबंधित दोष भी खत्म हो जाते हैं। आइए आज हम आपको कुछ बहुत जरूरी फेगशुई उपाय बताते हैं जो आपके सोए हुए भाग्य को चमकाने में मदद करेंगे।

फिश पॉट में हमेशा रखें आठ गोल्डन फिश
फेंगशुई उपायों के अनुसार, सौभाग्य में वृद्धि के लिए घर के फिश पॉट में हमेशा आठ गोल्डन फिश और एक काले रंग की मछली रखें। ऐसा करने से मान-सम्मान में वृद्धि होने के साथ में समृद्धि भी बढ़ती है। ध्यान दें, आप अक्वेरियम को हमेशा ड्रॉइंग रूम में रखें ना कि बेडरूम या किचन में।

ड्रैगन से आती है समृद्धि 
फेंगशुई वास्तु शास्त्र में ड्रैगन को समृद्धि का प्रतीक माना गया है। बता दें कि घर के पूर्व में ड्रेगन को रखना शुभ माना गया है। ड्रैगन पुरुषत्व, हिम्मत और बहादुरी का प्रतीक होता है। ड्रैगन को खरीदते समय ध्यान रखें कि उसके पंजे में मोती या एक क्रिस्टल जरूर लगा हो। ऐसा करने से जीवन में तरक्की आती है और मानसिक तनाव खत्म होता है।

घर में कछुआ रखने से मिलती है कामयाबी
फेंगशुई के मुताबिक घर में कछुआ रखने से कामयाबी के साथ-साथ खुशहाली भी आती है। इसे आप घर या ऑफिस के उत्तर दिशा में रख सकते हैं। कछुआ का मुख हमेशा अंदर की ओर होना चाहिए और इसे हमेशा अकेला रखें। 

Back to top button