अंतरिक्ष से देखिए जगमगाती धरती, चांदनी से धुली पृथ्वी को देख हो जाएंगे मोहित…

विज्ञान ने बढ़ते कदमों के साथ ही हमें अपनी धरती के बारे में भी तमाम रहस्य हमें पता चलते गए. इसकी सुंदरता और हरी-भरी वादियों के अलावा यहां ऐसी तमाम चीज़ें भी हैं, जो अब तक रहस्य बनी हुई हैं. एक वक्त था कि हम पृथ्वी को सिर्फ ज़मीन के तौर पर ही देख सकते थे लेकिन बदलाव कुछ ऐसा हुआ कि अब अंतरिक्ष से भी धरती देखी जा सकती है.

आपने कई वीडियो में धरती को नीले और सफेद रंग में दमकते हुए देखा होगा. आज हम आपको अंतरिक्ष से शूट किया गया एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें धरती चांद की रोशनी में जगमगा रही है. ये वीडियो इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से रिकॉर्ड किया गया है और इसमें आप चमकती धरती को घूमते हुए देख सकते हैं.

चांदनी में दमकती धरती देखिए …
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि धरती सूर्य की रोशनी जाने के बाद भी अपनी गति से घूमती हुई दिख रही है. आप पृथ्वी को गहरे नीले और सफेद रंग में देख सकते हैं, जबकि इसके एक तरफ बिजली से जगमगाता नज़ारा भी देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से इस टाइमलैप्स वीडियो को रिकॉर्ड किया गया, जो चांदनी रात में धरती को दिखा रहा है.

Back to top button