आइए जानते हैं किन राशियों के लिए बुध उदय रहेगा फलदाई..

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है सभी ग्रह एक अवधि के बाद अस्त और उदित होते हैं। बता दें कि जुलाई मास में बुध कर्क राशि में उदित होंगे। वर्तमान समय में बुध मिथुन राशि में अस्त अवस्था में हैं और इसी अवस्था में कर्क राशि में गोचर करेंगे। आइए जानते हैं किन राशियों के लिए बुध उदय रहेगा फलदाई।

ज्योतिष पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध 14 जुलाई को कर्क राशि में उदय होने जा रहे हैं। वर्तमान समय में बुध मिथुन राशि में विराजमान हैं और इस दौरान अस्त अवस्था में हैं। बता दें कि बुध अस्त अवस्था में 08 जून को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। बुध उदय का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ेगा। लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस दौरान लाभ प्राप्त हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुध बुद्धि व तर्क इत्यादि के कारक ग्रह हैं। ऐसे में बुध उदय से जातकों को इस क्षेत्र में अथवा आर्थिक क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा।

मेष राशि

बुध उदय का शुभ प्रभाव मेष राशि के जातकों पर पड़ सकता है। इस दौरान पैतृक सम्पत्ति में लाभ प्राप्त इसके साथ भूमि, संपत्ति के क्षेत्र में लाभ मिलने की संभावना अधि है। इसके साथ मेष राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्राप्त हो सकता है।

कर्क राशि

कर्क राशि में बुध उदय से इस राशि को भी लाभ मिलने की संभावना अधिक है। इस दौरान जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। साथ ही आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। उदय की अवधि में कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। साथ ही समाज में भी नाम अर्जित करेंगे।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बुध उदय सकारात्मक परिणामों वाला रहेगा। इस अवधि में व्यापारिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आर्थिक वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। रोजगार के क्षेत्र में भी जातक को सफलता प्राप्त हो सकती है और उन्हें जल्द ही अच्छे प्रस्ताव भी प्राप्त हो सकते हैं।

Back to top button