आइए जानते उन रेखाओं के बारे में जिनसे जिंदगी की महत्वपूर्ण बातों का पता लगाया जा सकता है…

ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा का बहुत ही बड़ा महत्व है। मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि हस्तरेखा की सहायता से किसी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है। हस्तरेखा ज्योतिष में किसी व्यक्ति के हाथ के आकार, हथेली की लकीर आदि का अध्ययन करके उस व्यक्ति के भविष्य की जानकारी का पता लगाया जाता है। आइए जानते उन रेखाओं के बारे में जिनसे जिंदगी की महत्वपूर्ण बातों का पता लगाया जा सकता है।

धनपति योग बनाती हैं यह रेखाएं
अगर आपकी हथेली पर जीवन रेखा भाग्य रेखा से दूर है तो यह धनपति योग बनाता है। जिस व्यक्ति की हथेली पर यह दोनों रेखाएं दूर होती हैं वे काफी भाग्यशाली होते हैं। ऐसे व्यक्ति के लिए चारों तरफ से धन का आगमन होता है।
लक्ष्मी योग
शुक्र पर्वत पर कमल का चिह्न होना लक्ष्मी योग बनाता है। ऐसे योग वाले व्यक्ति ना सिर्फ खुद धनवान होते हैं बल्कि जो इनके संपर्क में आते हैं यह उनके भाग्य को भी जगा देते हैं।
भाग्यलक्ष्मी योग
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर हथेली पर भाग्य रेखा सूर्य पर्वत पर आकर रुक जाए तो यह भाग्यलक्ष्मी योग बनाता है। ऐसे लोगों को राजयोग का सुख मिलता है और भौतिक सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है।