‘मैडम को आने दीजिए!’ रोड पर बीवी के बालों में गजरा लगा रहा था पति
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं जिसमें कुछ अजीबोगरीब देखने को मिलता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में है जिसमें एक शख्स अपनी बीवी को रोड पर गजरा पहनाता नजर आ रहा है. ये व्यक्ति बीवी के बालों पर गजरा बांध रहा है, पर तभी उनके बीच एक गाय आ जाती है, जो घुसकर दोनों को अलग कर देती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद उस गाय को जलन हो रही होगी…इस वजह से मैडम को पहले आने दीजिए, उसके बाद गजरा बांधने का कार्य पूरा किया जाएगा!
इंस्टाग्राम अकाउंट @nrv_emotions पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स अपनी बीवी को रोड के किनारे गजरा पहनाता नजर आ रहा है. वीडियो किसी दक्षिण भारतीय राज्य का लग रहा है. एक शख्स बीवी को काफी प्यार से गजरा पहना रहा है. पर तभी वहां पर एक गाय आ जाती है. ऐसा लगता है जैसे गाय को ये देखकर चिढ़ हो रही है कि शख्स उस औरत को क्यों प्यार जता रहा है.