लड़कियों को छेड़ने वालों हो जाएँ सावधान, क्योंकि अब करंट मारेगी इनकी चप्पल

उन्होंने सोचा कि महिलाएं घर से निकलते समय पेपर स्प्रे, टीजर जैसे बचाव उपकरण ले जाना भूल सकती हैं। पर चप्पल के बिना तो वह बाहर नहीं निकलेंगी। इसलिए उन्होंने इलेक्ट्रो शू बनाया। यह शू हमलावर को .1 एएमपी का करंट मारता है। इससे कुछ सेकेंड के लिए हमलावर सुन्न पड़ जाता है। इतने वक्त में महिला वहां से भाग सकती है। यह चप्पल पुलिस और लड़की के माता-पिता को उसकी लोकेशन की जानकारी भी भेज देती है।
यूं करती है काम
सिद्धार्थ के मुताबिक यह चप्पल पिजोइलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित है। इससे चार्ज करने या बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती। लड़की जब इसे पहनकर चलती हैं, तो यह अपने आप चार्ज हो जाती है। जब कोई छेड़खानी का प्रयास करे तो लड़की को सिर्फ पांच सेकेंड के लिए पैर के अंगुठे से चप्पल दबानी होगी। फिर किक मारते से इसका तेज करंट हमलावर को ढेर कर देगा।
अभी दूर करनी है तकनीकी दिक्कत
सिद्धार्थ की मानें तो चप्पल में अभी कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं। इसे बाजार के लिहाज से तैयार करना है। वहीं इसे पानी से बचाने के लिए वाटरप्रूफ करना बाकी है। पर लोगों को यह खोज अभी से काफी पसंद आ रही है।