‘इस बार छोड़ दो’, पैरों में गिरी विदेशी लड़की, फिर भी लड़के ने नहीं छोड़ा, किया ऐसा काम

सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं. इनमें से कई बार कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें हम देखकर भी नज़रअंदाज़ कर देते हैं तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन होता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपको दिखाएंगे, जिसे देखकर पहले तो आप समझ ही नहीं पाएंगे कि आगे क्या होने वाला है.

कंटेंट क्रिएशन के जमाने में लोग तरह-तरह के आइडिया ढूंढते रहते हैं, जिससे उन्हें लाइक्स और व्यूज़ मिल सकें. हालांकि कुछ इतने क्रिएटिव होते हैं कि आप सोच में पड़ जाते हैं कि इनके दिमाग में ये आया कैसे होगा? आप वीडियो में देखेंगे कि लड़की हाथ जोड़कर लड़के के पैरों में गिरी हुई है और उससे रहम की भीख मांग रही है. बावजूद इसके लड़के ने ज़रा भी दया नहीं दिखाई, फिर जो किया उसे लड़की बर्दाश्त ही नहीं कर पाई.

‘भगवान के लिए इस बार मुझे छोड़ दो’
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी लड़की एक लड़के के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ा रही है कि भगवान के लिए मुझे छोड़ दो. एक बार तो मुझे छोड़ दो लेकिन लड़का बिल्कुल नहीं पिघलता. पैरों में पड़ी लड़की को इग्नोर करके वो आगे बढ़ता है और ऑनलाइन लूडो में उसकी गोटी को काटकर आगे बढ़ जाता है. इस पर लड़की वहीं पर लोट-लोटकर रोने लगती है. वीडियो की शुरुआत में कोई जान ही नहीं सकता था कि ये मामला लूडो जैसी मामूली चीज़ से जुड़ा हुआ है.

लोगों को खूब पसंद आया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर videshi__indian नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है. इसे अब तक 53 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि करीब ढाई लाख लोग पसंद कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट भी ज़बरदस्त आए हुए हैं. एक यूज़र ने लिखा – भाई ने 200 साल का बदला अंग्रेज़ों से लिया है. एक अन्य यूज़र ने लिखा- ये तकलीफ बहुत बड़ी है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ‘इस भाई को सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि इसने विदेशियों को हराया है.’

Back to top button