कन्नड़ फिल्म कांतारा का जलवा बरकरार 26वें दिन कमाए कितने करोड़ जानें?
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा की आंधी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रही है। फिल्म को रिलीज हुए 4 हफ्तों से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन फिल्म की कमाई कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कांतारा विदेश में भी झंडे गाड़ रही है। 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 350 करोड़ की ओर बढ़ रहा है। वही, हिंदी बेल्ट में फिल्म ने सोमवार यानी 7 नवंबर को 2 करोड़ का कलेक्शन किया था। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 1.50 से 2 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही कांतारा के हिंदी वर्जन का लाइफ टाइम कलेक्शन 65 करोड़ के लगभग हो गया है। कांतारा का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस तरह है…हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ फिल्म कांतारा का जलवा बरकरार है। फिल्म को हिंदी में रिलीज हुए अब 26 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वीकेंड पर 4 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर एकदम से छलांग लगाने वाली कांतारा ने मंगलवार को भी अच्छा कमाई की है, जिसे देखकर उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द 80 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
चौथे हफ्ते भी छाई रही कांतारा
साउथ में कांतारा की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने 14 अक्टूबर को फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज किया था। जिसके बाद अब तक राम सेतु, थैंक गॉड, फोन भूत, मिली और डबल एक्सएल जैसी कई बॉलीवुड की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सभी कांतारा के आगे पानी भरती हुई नजर आ रही हैं। चौथे हफ्ते में कांतारा के कलेक्शन में एक बार फिर इजाफा हुआ और रविवार को फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करते हुए 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया।
1 दिन- ₹1.27 करोड़
2 दिन- ₹2.75 करोड़
3 दिन- ₹3.50 करोड़
4 दिन- ₹1.75 करोड़
5वां दिन- ₹1.88 करोड़
6वां दिन- ₹1.95 करोड़
7वां दिन- ₹1.90 करोड़
8वां दिन- ₹2.05 करोड़
9वां दिन- ₹2.55 करोड़
10वां दिन- ₹2.65 करोड़
11वां दिन- ₹1.90 करोड़
12वां दिन- ₹2.35 करोड़
13वां दिन- ₹2.60 करोड़
14वां दिन- ₹2.60 करोड़
15वां दिन- ₹2.75 करोड़
16वां दिन- ₹4.10 करोड़
17वां दिन- ₹4.40 करोड़
18वां दिन- ₹2.30 करोड़
19वां दिन- ₹2.30 करोड़
20वां दिन- ₹2.05 करोड़
21वां दिन- ₹2.05 करोड़
22वां दिन- ₹2.10 करोड़
23वां दिन- ₹4.15 करोड़
24वां दिन- ₹4.50 करोड़
25वां दिन- ₹2 करोड़
26वां दिन- ₹1.50 करोड़
टोटल कलेक्शन~ ₹65.90 करोड़